Category Archives:  Spiritual

कहीं आपके जीवन में तो नहीं बढ़ रही अशांति और तनाव, आज ही अपनाये ये फेंग शुई टिप्स

Jun 03 2020

Posted By:  Sunny

अपने कभी ना कभी बेवजह का तनाव महसूस किया होगा | बिना किसी वजह के आप परेशान हो जाते है और इसका असर आपके काम पर पड़ता है | इसी की वजह से आत्मविश्वास भी कम होने लगता है, घर की शांति भंग होती है और स्वभाव भी चिड़चिड़ा होने लगता है | बता दे ऐसी स्थिति घर में नकारात्मक ऊर्जा की वजह से होता है | ऐसे में फेंगसुई की कुछ टिप्स है, जो इससे निजात पाने में आपकी मदद कर सकती है |


फेंगसुई में बताया गया है कि यदि आपके कमरे में खिड़की है और खिड़की खुली है | और आप उसकी तरफ पीठ करके बैठते है, तो ये शुभ नहीं है | इस तरह बैठने से शरीर की सारी ऊर्जा बाहर चली जाती है, इसी वजह से आप आलस महसूस करने लगते है | इससे तनाव की स्थिति भी पैदा होती है |




आप अपने बैडरूम में कभी भूलकर भी आइना ना लगवाए | खासकर पलंग के सामने बिलकुल ना लगाए | फेंगसुई कहता है कि आईने से कई तरह की ऊर्जा निकलती है, जो दाम्पत्य जीवन पर नकारात्मक प्रभाव डालती है | इससे पति-पत्नी में झगड़े की स्थिति उत्पन्न हो सकती है |


फेंगसुई कहता है कि यदि घर में फर्श पर नमक मिलने पानी से पौछा लगाया जाए, तो घर में मौजूद नकारात्मकता घर से बाहर चली जाती है | बता दे वास्तु शास्त्र में भी नमक को राहु का प्रतीक माना गया है और ग्रहो की दशा सुधारने के लिए नमक से जुड़े उपाय किये जाते है |
  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर